महबूबा मुफ्ती ने घाटी में हत्याओं पर व्यथा का इजहार किया

[email protected] । Jun 17 2017 11:41AM

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दो अलग-अलग घटनाओं में दो पुलिसकमर्यिों समेत चार लोगों की हत्या पर आज व्यथा का इजहार किया और रक्तपात को रोकने और युवा पीढ़ी के भविष्य को शांतिपूर्ण बनाने के लिये समाज से मदद मांगी।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दो अलग-अलग घटनाओं में दो पुलिसकमर्यिों समेत चार लोगों की हत्या पर आज व्यथा का इजहार किया और रक्तपात को रोकने और युवा पीढ़ी के भविष्य को शांतिपूर्ण बनाने के लिये समाज से मदद मांगी। महबूबा ने वक्तव्य में कहा, 'हिंसा और निर्दोष लोगों की हत्या किसी भी शांतिपूर्ण समाधान के लिये रास्ता बनाने की बजाय राज्य को सिर्फ रक्तपात, तबाही और अनिश्चितता के मकड़जाल में ले जाएगी।' 

जहां श्रीनगर और कुलगाम में कल अलग-अलग आतंकवादी हमलों में दो पुलिसकर्मी मारे गए और एक अन्य घायल हो गया, वहीं श्रीनगर के रांगरेथ में और अनंतनाग जिले में विरोध प्रदर्शन के दौरान दो नागरिक मारे गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह हिंसा के खतरनाक परिणाम की बार-बार चेतावनी दे रही हैं और समाज से अपील की कि वे राज्य की युवा पीढ़ी के भविष्य को शांतिपूर्ण बनाने के लिये खड़े हों। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़