धारा 370 पर फिर भड़कीं महबूबा मुफ्ती, अनंतनाग सीट से भरा नामांकन

mehbooba-mufti-has-filed-her-nomination-from-anantnag-parliamentary-constituency

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अगर किसी ने भी जम्मू कश्मीर को स्पेशल स्टेटस देने वाली धाराओं के साथ छेड़छाड़ की तो भारत के साथ जम्मू कश्मीर का रिश्ता खत्म हो जाएगा।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को अनंतनाग सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान मुफ्ती ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए धारा 370 और 35 ए मुद्दे पर सीधे तौर पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि अगर किसी ने भी जम्मू कश्मीर को स्पेशल स्टेटस देने वाली धाराओं के साथ छेड़छाड़ की तो भारत के साथ जम्मू कश्मीर का रिश्ता खत्म हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: उमर व महबूबा ने आफस्पा में संशोधन के कांग्रेस के वादे का किया स्वागत

इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने भाजपा प्रमुख अमित शाह को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि वो जो 370 को खत्म करने की बात कर रहे हैं दरअसल वह दिन में सपना देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्पेशल दर्जा देने वाला यह प्रावधान भारत और घाटी में एक पुल के समान है अगर इस पुल को तोड़ा गया तो हम भारत के साथ रिश्ते को गंवा देंगे।   

इसे भी पढ़ें: शाह के बयान पर बोलीं महबूबा, अनुच्छेद 370 को रद्द करने का देख रहे हैं दिन में सपना

वहीं, जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालातों के लिए  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोषी ठहराया। उन्होंने पूछा कि क्या वजह है कि 2014 तक हालात ठीक हो गए थे, क्या वजह है कि 2014 से लेकर आज तक हालात फिर 1990-91 की तरह हुए? इसके लिए अगर कोई एक आदमी जिम्मेदार है तो वह इस देश के प्रधानमंत्री हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़