मणिपुर में प्रतिबंधित संगठन का सदस्य गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया, ‘‘उसके पास से बीस विस्फोटक छड़ें, 11 डेटोनेटर, एक मीटर सेफ्टी फ्यूज और साबुन के 44 डिब्बे बरामद किए गए, जिनमें 457 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर थी।’’
मणिपुर के जिरीबाम जिले में प्रतिबंधित संगठन ‘हमार पीपुल्स कन्वेंशन’ (डेमोक्रेटिक) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य पुलिस और असम राइफल्स की एक संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को बराक नदी के किनारे तुइसोलेन गांव के पास से उसे गिरफ्तार किया।
अधिकारी ने बताया, ‘‘उसके पास से बीस विस्फोटक छड़ें, 11 डेटोनेटर, एक मीटर सेफ्टी फ्यूज और साबुन के 44 डिब्बे बरामद किए गए, जिनमें 457 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर थी।’’
प्रतिबंधित संगठन का यह सदस्य (48) फेरजाल जिले के लुंगथुइलियन गांव का रहने वाला है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी कुकी-जो बहुल फेरजाल जिले से विस्फोटक और मादक पदार्थ लेकर जिरीबाम क्यों आया था। मणिपुर में पिछले साल मई से जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
अन्य न्यूज़