कमलनाथ सरकार का बाहुबल बढ़ा, अल्पमत से बढ़ चली बहुमत की ओर, जानें पूरा मामला

membership-of-mla-prahlad-lodhi-ends
दिनेश शुक्ल । Nov 4 2019 2:34PM

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की पवई विधानसभा से बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी को कोर्ट ने तहसीलदार के साथ मारपीट के मामले में 2 साल की सजा सुनाई है।

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा से भाजपा के पवई विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता समाप्ति के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। जहां मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अभी इंतजार करिए भाजपा की दो-तीन सीटें और कम होने वाली है। तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम विधायक के खिलाफ हुई कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देंगे। दरअसल, मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की पवई विधानसभा से बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी को कोर्ट ने तहसीलदार के साथ मारपीट के मामले में 2 साल की सजा सुनाई है। 

इसे भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर घोटाला: धन शोधन मामले में रतुल पुरी के खिलाफ ईडी ने आरोपपत्र दाखिल किया

सजा के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा विधायक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी सदस्यता समाप्त कर दी। जिसके खिलाफ भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी हाईकोर्ट की शरण में जाने की तैयारी कर रहे है। इस बीच प्रदेश की दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियां कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई। रविवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि 15 साल से भाजपा नेताओं के कारनामे सामने आ रहे है। अभी तो और आएंगे। उनके इस बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस जो हथकंडे अपना रही है, भाजपा उसका मुहतोड़ जवाब देगी। 

इस बीच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता समाप्ति से सम्बंधित फैसले की जानकारी न होने की बात कही है। तो दूसरी ओर विधानसभा सचिवालय सोमवार को भाजपा विधायक की सदस्यता समाप्ति की सूचना भेजेगा। इसमें विधानसभा राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशन की प्रति के साथ पवई विधानसभा सीट की रिक्तता की सूचना निर्वाचन आयोग को देंगे।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक बाबूलाल जण्डेल सहित 14 को एक साल की सजा

मध्यप्रदेश में भाजपा की सदस्य संख्या झाबुआ उपचुनाव के बाद 109 से घटकर 108 विधायक रह गई थी। वहीं, पवई से भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्य समाप्ति के बाद यह संख्या 107 हो गई है। अल्पमत में चल रही कांग्रेस 115 सदस्यों के साथ बहुमत में आ गई है। पवई विधानसभा रिक्त होने के बाद अब विधानसभा की सदस्य संख्या 230 से घटकर 229 रह गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़