मौसम विभाग ने दी मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी

[email protected] । Jul 30 2016 2:55PM

मुंबई और उसके आसपास के जिलों में आज लगातार बारिश हो रही है जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ जबकि मौसम विभाग ने पूरे राज्य में रविवार को भारी बारिश हाने की संभावना जताई है।

मुंबई। मुंबई और उसके आसपास के जिलों में आज लगातार बारिश हो रही है जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ जबकि मौसम विभाग ने पूरे राज्य में रविवार को भारी बारिश हाने की संभावना जताई है। आपदा प्रबंधन के अधिकारियों के मुताबिक आज सुबह मध्य रेलवे की लाइनों पर स्थानीय ट्रेन लेट रही जिससे दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बहरहाल, वाहनों की आवाजाही बाधित नहीं हुई और न ही कहीं से जलजमाव की कोई सूचना मिली है।

मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार मुंबई शहर में 10.42 मिमी की बारिश दर्ज की गई। वहीं पूर्वी और पश्चिमी महानगरों में 4.88 मिमी और 12.29 मिमी की बारिश हुई। विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भी चेतावनी जारी की है। इसके मुताबिक उत्तरी कोंकण क्षेत्र, पालघर, रायगढ़ और ठाणे में सबसे भारी बारिश की संभावना है।

इसी बीच नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय तक भारी बारिश होने के कारण जलाशयों में अच्छा खासा पानी जमा हो गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया था कि जलाशयों में 90 हजार करोड़ लीटर से ज्यादा पानी जमा हुआ है। इस बीच, बारिश से संबंधित दुर्घटनाओं में एक सुरक्षा गार्ड घायल चर्च गेट के आयकर कार्यालय के पास पेड़ की टहनी गिरने से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़