Attention Please: दीवाली की रात को बंद रहेगी मेट्रो, सफर से पहले देखें समयसीमा

metro-trains-services-to-be-available-till-10pm-on-diwali
[email protected] । Nov 6 2018 8:58AM

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने सोमवार को कहा कि दीवाली के दिन मेट्रो सेवा टर्मिनल स्टेशनों से रात दस बजे तक ही उपलब्ध हो सकेगी।

नयी दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने सोमवार को कहा कि दीवाली के दिन मेट्रो सेवा टर्मिनल स्टेशनों से रात दस बजे तक ही उपलब्ध हो सकेगी। डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, ‘7 नवंबर को दीवाली उत्सव के दिन अंतिम मेट्रो सेवा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात के 11 बजे के बजाय 10 बजे तक ही उपलब्ध हो पाएगी।’

इसे भी पढ़ें: कहीं आप मेजेंटा लाइन में सफर तो नहीं करने वाले, एक बार जरूर पढ़ें

बयान में कहा गया कि मेट्रो ट्रेन सेवा दिवाली के दिन सभी लाइनों पर सुबह छह बजे और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सुबह के 4:45 बजे से ही शुरू होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़