पुडुचेरी में MGR की प्रतिमा को भगवा कपड़े से लपेटा, AIADMK के विधायको ने किया विरोध

MGR

पुडुचेरी में अन्नाद्रमुक के संस्थापक एमजी रामचंद्रन की एक प्रतिमा को भगवा कपड़े में लपेटने के मामले में पार्टी विधायको ने किया विरोध।

पुडुचेरी। अन्नाद्रमुक के संस्थापक और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन (एमजीआर) की एक प्रतिमा को भगवा कपड़े में लपेटने का मामला सामने आने के बाद पार्टी के विधायकों ने विरोध किया।

इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी में कोरोना से तीन और लोगों की मौत, संक्रमण के 123 नये मामले

अन्नाद्रमुक के विधायक ए अनबलागन ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वह और पार्टी के अन्य विधायक वाय्यापुरी मणिकंदन ने प्रतिमा से भगवा कपड़े को हटाते हुए माला पहनाया। अन्नाद्रमुक के सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़