MHA ने दिल्ली पुलिस आयुक्त का कार्यकाल बढ़ाने के लिए EC से मांगी इजाजत

mha-seeks-ecs-nod-to-extend-tenure-of-delhi-police-commissioner
[email protected] । Jan 30 2020 4:01PM

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक का कार्यकाल एक महीने बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग की अनुमति मांगी है। दिल्ली में चूंकि विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, यहां प्रमुख सरकारी अधिकारियों के सेवा विस्तार या नयी नियुक्ति के लिए चुनाव आयोग की अनुमति जरूरी है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक का कार्यकाल एक महीने बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग की अनुमति मांगी है। यह जानकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को दी। एजीएमयूटी काडर के 1985 बैच के अधिकारी शुक्रवार को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने पटनायक का कार्यकाल फरवरी के अंत तक बढ़ाने के लिए अनुमति मांगी है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव के नतीजे आते ही शाहीन बाग का प्रदर्शन खत्म हो जाएगाः मनोज तिवारी

दिल्ली में चूंकि विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, यहां प्रमुख सरकारी अधिकारियों के सेवा विस्तार या नयी नियुक्ति के लिए चुनाव आयोग की अनुमति जरूरी है। पटनायक को जनवरी 2017 में दिल्ली पुलिस प्रमुख नियुक्त किया गया था। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आठ फरवरी को मतदात और 11 फरवरी को मतगणना होगी।

इसे भी देखें: Parvesh Sahib Singh Verma से सुनिये क्यों बताया Kejriwal को आतंकवादी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़