सावंत मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए माइकल लोबो ने गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया

michel-lobo-resigned-from-the-post-of-vice-president-of-go-assembly-for-joining-savant-savant
[email protected] । Jul 13 2019 12:59PM

लोबो के साथ ही बुधवार को भाजपा में शामिल होने वाले चंद्रकांत कावलेकर, फिलिप नेरी रोड्रिग्ज और एतानासियो मोन्सेराते दोपहर बाद राजभवन में शपथ लेंगे।

पणजी। गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष माइकल लोबो ने शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया जिससे प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल होने का उनका रास्ता साफ हो गया है। लोबो ने दोपहर को अध्यक्ष राजेश पाटणेकर को अपना इस्तीफा सौंपा। लोबो ने कहा, ‘‘मैंने पद से इस्तीफा दे दिया क्योंकि मुझे बाद में दिन में मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।’’

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के 10 विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद सावंत आज अपने मंत्रिमंडल में करेंगे फेरबदल

लोबो के साथ ही बुधवार को भाजपा में शामिल होने वाले चंद्रकांत कावलेकर, फिलिप नेरी रोड्रिग्ज और एतानासियो मोन्सेराते दोपहर बाद राजभवन में शपथ लेंगे। नए मंत्रियों का शपथग्रहण अपराह्न तीन बजे होने की संभावना है। सावंत मंत्रिमंडल में फेरबदल के लिए सहयोगी दल गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के तीन सदस्यों और एक निर्दलीय सदस्य को मंत्री पद से हटाएंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़