महाराष्ट्र के पालघर में भूकंप के दो झटके, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

महाराष्ट्र के पालघर जिले में मामूली तीव्रता का भूकंप आया।भूकंप का झटका पालघर में सुबह आठ बजकर 46 मिनट पर महसूस किया गया। मुंबई से लगभग 110 किमी दूर स्थित पालघर जिले के कुछ हिस्सों में नवंबर 2018 से कई बार ऐसे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
पालघर (महाराष्ट्र)।महाराष्ट्र के पालघर जिले में बृहस्पतिवार को सुबह 2.9 तीव्रता का भूकंप आया। जिला आपदा नियंत्रण विभाग के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि जानमाल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र सीईटी में भाग नहीं ले सके छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा होगी:मंत्री
भूकंप का झटका पालघर में सुबह आठ बजकर 46 मिनट पर महसूस किया गया। मुंबई से लगभग 110 किमी दूर स्थित पालघर जिले के कुछ हिस्सों में नवंबर 2018 से कई बार ऐसे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
