गुजरात के कच्छ में भूकंप के हल्के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.7 रही तीव्रता

earthquake
प्रतिरूप फोटो

गांधीनगर स्थित भूकंपीय अनुसंधान संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह सात बजकर 25 मिनट पर 3.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र दुधाई से 19 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में 11.8 किलोमीटर गहराई में था।

अहमदाबाद। गुजरात के कच्छ जिले में रविवार सुबह 3.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान जान-माल के किसी प्रकार का नुकसान होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। गांधीनगर स्थित भूकंपीय अनुसंधान संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह सात बजकर 25 मिनट पर 3.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र दुधाई से 19 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में 11.8 किलोमीटर गहराई में था। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के पालघर में भूकंप के झटके, 3.6 मापी गई तीव्रता 

गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि कच्छ जिला भूकंप के मामले में अत्यधिक जोखिम वाले क्षेत्र में आता है। इस जिले में जनवरी 2001 में 6.9 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़