आतंकवादियों ने पीडीपी नेता के पीएसओ से छीनी एके-47, प्रशासन ने शहर में लगाया कर्फ्यू

militants-snatched-ak-47-from-pdp-leader-pso-administration-imposed-curfew-in-the-city
[email protected] । Sep 13 2019 3:24PM

किश्तवाड़ के उपायुक्त एएस रैना ने बताया कि घटना के मद्देनजर शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिले में हथियार छीनने की इस वर्ष यह दूसरी घटना है।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के स्थानीय नेता के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) की राइफल छीन ली जिसके बाद प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है और विस्तृत तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीडीपी के किश्तवाड़ इकाई के जिलाध्यक्ष शेख नासिर के पीएसओ के घर में घुस कर कुछ लोगों ने उनसे एके-47 राइफल छीन ली। उन्होंने बताया कि घटना के बाद संदिग्ध आतंकी फरार हो गए।

इसे भी पढ़ें: मुद्दा सिर्फ यह कि कैसे पीओके को भारत में वापस मिलाया जाएः डॉ जितेन्द्र सिंह

उन्होंने बताया कि सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने पूरे इलाके को घेर लिया है और राइफल छीनने वालों का पता लगाने के लिए विस्तृत तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। किश्तवाड़ के उपायुक्त एएस रैना ने बताया कि घटना के मद्देनजर शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिले में हथियार छीनने की इस वर्ष यह दूसरी घटना है। इससे पहले आठ मार्च को नकाबपोश बदमाशों ने पीएसओ दलीप कुमार के शहीदी मजार स्थित आवास से एके-47 राइफल और 90 गोलियां चुरा ली थीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़