न्यूनतम आय योजना से उत्तर प्रदेश में जातिगत समीकरण टूटने वाले हैं: नाईक

minimum-income-plan-will-break-the-caste-equation-in-uttar-pradesh-naik

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सचिन नाईक ने शनिवार को दावा किया कि न्यूनतम आय योजना (न्याय) की घोषणा के बाद से आम जनता में कांग्रेस के प्रति रुझान बढ़ा है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सचिन नाईक ने शनिवार को दावा किया कि न्यूनतम आय योजना (न्याय) की घोषणा के बाद से आम जनता में कांग्रेस के प्रति रुझान बढ़ा है तथा राज्य में इससे जातिगत समीकरण टूट जाएंगे। नाइक उत्तर प्रदेश में पार्टी के सह-प्रभारी भी हैं।

नाईक ने यहां कहा,   घोषणा पत्र में पार्टी ने कई ऐसे वादे किए हैं जो जनता के हित से जुड़े हुए हैं। न्याय का जमीनी स्तर पर बहुत असर हो रहा है। सारे वर्ग के लोगों में कांग्रेस के प्रति रुझान बढ़ा है।  उन्होंने यह भी दावा किया,  न्याय से उत्तर प्रदेश में जातिगत समीकरण टूटने वाले हैं। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के हुए शॉटगन, कहा- स्थापना दिवस पर पार्टी छोड़ने से हुआ भारी मन

नाईक ने यह भी कहा कि किसानों के लिए अलग बजट का प्रावधान भी जमीनी स्तर पर बहुत प्रभावी साबित होगा। दरअसल, कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि अगर वह सत्ता में आई तो गरीब परिवारों को न्याय योजना के तहत हर साल 72,000 रुपये देगी, जिससे करीब 25 करोड़ लोगों को फायदा होगा। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़