‘कृषि से अनभिज्ञ’ जेटली किसानों के मुद्दे पर दे रहे हैं ज्ञान: कांग्रेस

Minister without portfolio'' is giving ''gyan, Congress hits back at Jaitley''s blog
[email protected] । Jun 7 2018 8:30AM

राहुल गांधी की मंदसौर रैली को लेकर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली द्वारा उन पर कटाक्ष किए जाने पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि ‘कृषि के बारे में अनभिज्ञ जेटली किसानों के मुद्दों पर देश को ज्ञान दे रहे हैं।’

नयी दिल्ली। राहुल गांधी की मंदसौर रैली को लेकर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली द्वारा उन पर कटाक्ष किए जाने पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि ‘कृषि के बारे में अनभिज्ञ जेटली किसानों के मुद्दों पर देश को ज्ञान दे रहे हैं।’ पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी आरोप लगाया कि गांवों में संकट, कृषि क्षेत्र में कर्ज, किसानों की आत्महत्या और उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर बिकना नरेंद्र मोदी सरकार में एक नया चलन बन गया है।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘130 से अधिक किसान संगठन पूरे देश में ‘गांवबंद’ के जरिए विरोध दर्ज करा रहे हैं। गांवों में संकट, कृषि क्षेत्र में कर्ज, किसानों की आत्महत्या और उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर बिकना नरेंद्र मोदी सरकार में एक नया चलन बन गया है।’ उन्होंने कहा, ‘बिना विभाग के मंत्री अरुण जेटली कृषि से अनभिज्ञ हैं, लेकिन आज देश को ज्ञान दे रहे हैं।’

गौरतलब है कि जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंदसौर के भाषण को लेकर उनकी तीखी आलोचना की और उनकी समझ पर सवाल उठाया। जेटली ने कहा कि आखिर वह (राहुल गांधी) कितना जानते हैं? वह चीजों को कब समझेंगे? सुरजेवाला ने सरकार पर अपने ‘पूंजीपति मित्रों’ को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया और बैंकों के घाटों का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘मोदी सरकार वास्तव में एनपीए (गैर निष्पाद आस्तियां) सरकार बन चुकी है।’ 

सुरजेवाला ने कहा कि वर्तमान सरकार में कृषि विकास दर 1.9 फीसदी है, जबकि संप्रग सरकार में यह 4.2 फीसदी थी। उन्होंने दावा किया कि मंदसौर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की किसान रैली की वजह से ‘किसान विरोधी भाजपा’ की बुनियाद हिल गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़