बिहार में मंत्रियों, विधायकों ने लालबत्ती हटाने का समर्थन किया
बिहार के मंत्रियों और विधायकों ने पंजाब में मंत्रियों, विधायकों और नौकरशाहों की तरह वीआईपी संस्कृति से छुटकारा पाने के लिए वाहनों पर लालबत्ती लगाना समाप्त किए जाने की प्रशंसा की है।
पटना। पंजाब में मंत्रियों, विधायकों और नौकरशाहों की तरह वीआईपी संस्कृति से छुटकारा पाने के लिए वाहनों पर लालबत्ती लगाना समाप्त किए जाने की प्रशंसा करते हुए पार्टी लाइन से हटकर मंत्रियों और विधायकों ने इसका समर्थन किया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंजाब की इस पहल को अच्छा बताते हुए कहा कि इससे जनता और सरकार के बीच सेतु निर्माण में मदद मिलेगी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने भी वीआईपी वाहनों पर लाल बत्ती नहीं इस्तेमाल किए जाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अगर इस आशय का प्रस्ताव लाती है तो वे इसका समर्थन करेंगे।
बिहार विधानसभा में जदयू के उपनेता श्याम रजक ने भी पंजाब सरकार के इस निर्णय का समर्थन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दिशा में पहल करते हुए अपने काफिले में सायरन नहीं बजाये जाने का निर्देश दिया है। भाजपा विधायक नितिन नवीन एवं अरुण सिन्हा और बिहार विधान परिषद में जदयू सदस्य नीरज कुमार ने भी ऐसी ही राय व्यक्त की है।
अन्य न्यूज़