विशाखापट्टनम के इस्पात संयंत्र में तेल रिसाव के चलते लगी आग, कोई हताहत नहीं

Visakhapatnam Fire

विज्ञप्ति में कहा गया है, बृहस्पतिवार (05.11.2020) को तड़के करीब पौने पांच बजे ऊर्जा संयंत्र-2 के टर्बाइन एरिया में ल्यूब्रिकेंट प्रणाली से तेल रिसाव के चलते आग लग गई।

विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम इस्पात संयंत्र में बृहस्पतिवार तड़के ऊर्जा संयंत्र-2 की ल्यूब्रिकेंट प्रणाली से तेल रिसाव के चलते मामूली आग लग गई। संयंत्र की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही उत्पादन पर कोई प्रभाव पड़ा है। विज्ञप्ति में कहा गया है, बृहस्पतिवार (05.11.2020) को तड़के करीब पौने पांच बजे ऊर्जा संयंत्र-2 के टर्बाइन एरिया में ल्यूब्रिकेंट प्रणाली से तेल रिसाव के चलते आग लग गई। 

इसे भी पढ़ें: नवी मुंबई निगम आयुक्त के बंगले में लगी आग, कोई हताहत नहीं 

विज्ञप्ति में कहा गया है कि आग बुझाने के लिये सीआईएसएफ अग्निशमन सेवा की मदद मांगी गई और उसने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल आग पर काबू लिया। विज्ञप्ति के अनुसार, नुकसान का आकलन किया जा रहा है। ऊर्जा संयंत्र-2 में जल्द से जल्द काम शुरू करने की कोशिशे जारी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़