अल्पसंख्यकों को छात्रवृत्ति मिलना होगा आसान, ऐप की शुरूआत

minorities-will-get-scholarship-easy-launch-of-app
[email protected] । Sep 13 2018 7:03PM

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को ‘नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल मोबाइल ऐप’ की शुरूआत की जिससे अल्पसंख्यक समुदायों के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को छात्रवृत्ति मिलने में आसानी होगी

नयी दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को ‘नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल मोबाइल ऐप’ की शुरूआत की जिससे अल्पसंख्यक समुदायों के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को छात्रवृत्ति मिलने में आसानी होगी। ऐप की शुरूआत के मौके पर नकवी ने कहा, ‘‘सभी छात्रवृतियां, राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिये सीधे छात्रों के बैंक खातों में दी जा रही हैं जिससे डुप्लीकेशन की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। अब यह ऐप और मददगार होगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐप लाभदायक साबित होगा,छात्रवृत्ति को जरूरतमंद छात्रों तक पारदर्शी तरीके से पहुंचाने में मदद मिलेगी। इस ऐप के जरिये विद्यार्थी, छात्रवृतियों के लिए आवेदन घर बैठे कर सकेंगे, जरुरी कागजात अपलोड कर सकेंगे,छात्रवृति की स्थिति जान सकेंगे और अन्य प्रकार की जानकारी भी ले सकेंगे।’’ 

उन्होंने कहा कि मोबाइल ऐप के जरिये दूर-दराज क्षेत्रों के छात्रों को मदद मिलेगी। नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय पूरी तरह से ऑनलाइन/डिजिटल हुआ है जिससे बिचौलियों के बिना हर योजना का लाभ सभी जरूरतमंदों तक सीधे पहुंचाने में सफलता मिली है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़