दिल्ली में मीसा भारती का फार्म हाउस धनशोधन वाली संपत्ति
एक विशेष पीएमएलए प्राधिकरण ने व्यवस्था दी है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और उनके पति के नाम पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली में कुर्क किया गया एक फार्म हाउस धनशोधन में ‘‘शामिल’’ था और आदेश दिया कि इस संपत्ति की कुर्की जारी रहनी चाहिए।
नयी दिल्ली। एक विशेष पीएमएलए प्राधिकरण ने व्यवस्था दी है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और उनके पति के नाम पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली में कुर्क किया गया एक फार्म हाउस धनशोधन में ‘‘शामिल’’ था और आदेश दिया कि इस संपत्ति की कुर्की जारी रहनी चाहिए। ईडी ने दक्षिण दिल्ली के बिजवासन में 12 बीघा जमीन पर फैले इस फार्म हाउस को पिछले साल सितंबर में धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कुर्क किया था।
पीएमएलए के न्यायिक प्राधिकरण के सदस्य (विधि) तुषार वी शाह ने हाल ही में अपने एक आदेश में कहा, ‘‘(प्रवर्तन निदेशालय की) मूल शिकायत में पेश की गयी सामग्री पर विचार करने पर.... मैंने पाया कि अंतरिम रुप से कुर्क की गयी संपत्ति धनशोधन में शामिल थी।’’ प्राधिकरण ने कहा, ‘‘अत: मैं संपत्ति की कुर्की पर मुहर लगाता हूं....और आदेश देता हूं कि अदालत में पीएमएलए से जुड़े अपराध के संबंध में सुनवाई चलने के दौरान यह कुर्की जारी रहेगी तथा विशेष अदालत से जब्ती आदेश आने के बाद यह अंतिम रूप ले लेगा।’’ ईडी के सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने अब यह संपत्ति जब्त कर ली है।
केद्रींय जांच एजेंसी ने कहा था कि यह संपत्ति मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार की है एवं वह मेसर्स मिशैल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रखी गयी है। उसने कहा था कि उसकी जांच से पता चला कि यह फार्म हाउस 2008-09 में धनशोधन में शामिल 1.2 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कर खरीदा गया था। ईडी 8,000 करोड़ रुपए के कथित धनशोधन मामले की अपनी जांच के तहत राजद सांसद मीसा भारती और उनके पति की जांच कर रही है। उसमें फर्जी कंपनियों और दिल्ली के दो कथित एंट्री ऑपरेटर सुरेंद्र जैन और वीरेंद्र जैन की कथित संलिप्तता है।
अन्य न्यूज़