आयकर विभाग के सम्मन पर दूसरी बार भी नहीं पहुंची मीसा
[email protected] । Jun 13 2017 11:07AM
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती 1000 करोड़ रूपये की कथित बेनामी संपत्ति मामले में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार आयकर अधिकारियों के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुईं।
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती 1000 करोड़ रूपये की कथित बेनामी संपत्ति मामले में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार आयकर अधिकारियों के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुईं। आयकर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने मीसा को 10,000 रूपये के जुर्माने वाली दूसरी कारण बताओ नोटिस जारी करने का फैसला किया है।
विभाग की ओर से आगे की कार्रवाई तथा उनको उपस्थित होने का तीसरी बार मौका देने पर विचार किया जा रहा है। बीते छह जून को भी आयकर विभाग ने मीसा को सम्मन किया था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुई थीं। माना जा रहा है कि मीसा कुछ निजी कारण का हवाला देते हुए आयकर अधिकारियों के समक्ष पेश नहीं हुईं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़