बिहार के कटिहार में निजी कंपनी के एजेंट के साथ हुई लूटपाट, 10 लाख रुपए लेकर फरार हुए बदमाश

miscreants looted 10 lakh rupees from private company agent in bihar

बिहार के कटिहार जिले से सामने आया है जहां कुछ बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम 10 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया।

अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद है कि ना तो उन्हें दिन के उजाले में कानून का खौफ है और ना ही रात के अंधेरे में। अब ताजा लूटपाट का मामला बिहार के कटिहार जिले से सामने आया है जहां कुछ बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम 10 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया। दरअसल, बंदूक की नोक पर एक निजी कंपनी के एजेंट से दिनदहाड़े लूटेरों ने 10 लाख की लूट की और मौके से भाग निकले। मामले में बताया जा रहा है कि स्टॉक से रकम निकालकर युवक एक्सिस बैंक शहीद चौक में जमा कराने जा रहा था। इसी दौरान लूटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। 

इसे भी पढ़ें: नाबालिग के साथ बलात्कार और हत्या का मामला, राहुल ने परिवार से की मुलाकात 

नकाबपोश बदमाशों ने की लूट

पीड़ित युवक का नाम नकुल देव शाह है और वह मधेपुरा का रहने वाला है। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित युवक से पूरी जानकारी ली। जहां युवक ने बताया कि वह राइटर बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता है। मंगलवार को जब वह रजिस्ट्री ऑफिस के सामने स्टॉक कार्यालय से पैसा निकाल कर एक्सिस बैंक जा रहा था तभी तीन नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक की नोक पर उससे 10 लाख रुपए लूट लिए और पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।

इस घटना के बाद से पुलिस सक्रिय हो गई है। बदमाशों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जगह-जगह बैरेकेडिंग कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। उम्मीद है कि इस मामले में जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़