मोबाइल के दुरूपयोग से युवकों में बढ़ रही हैं आपराधिक प्रवृत्तियां: मुख्यमंत्री

Misuse of mobiles leading to criminal tendencies in youth, says CM Chandrababu Naidu
[email protected] । Jul 27 2018 8:33PM

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि मोबाइल फोन के बेतरतीब प्रयोग से आपराधिक प्रवृत्तियां बढ़ रही हैं और उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे गैजेट पर अपने बच्चों द्वारा बिताए जाने वाले समय में कमी लाएं।

अमरावती। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि मोबाइल फोन के बेतरतीब प्रयोग से आपराधिक प्रवृत्तियां बढ़ रही हैं और उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे गैजेट पर अपने बच्चों द्वारा बिताए जाने वाले समय में कमी लाएं। उन्होंने कहा, ‘बच्चों में मोबाइल फोन का प्रयोग खराब आदत बनती जा रही है और युवा स्मार्ट फोन का दुरूपयोग कर रहे हैं। इससे आपराधिक प्रवत्तियां बढ़ रही हैं जिसके खतरनाक परिणाम होंगे।’

महिला स्वयं सहायता समूहों के विशेषज्ञों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तकनीक के उन्नत होने के साथ ही स्मार्ट फोन की खरीद बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी चीज के अत्यधिक प्रयोग से उसकी लत लग जाती है और नकारात्मक परिणाम आते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़