मिजोरम मंत्रिमंडल ने वास्तविक भारतीय नागरिक संबंधी विधेयक को पारित किया

mizoram-cabinet-passes-bill-for-real-indian-citizens

एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मिज़ोरम मेंटेनेंस ऑफ़ हाउसहोल्ड रजिस्ट्रेशन बिल, 2019 में कहा गया है कि सरकारी योजनाओं के लिए पात्र परिवारों का एक रिकॉर्ड राज्य को बनाए रखना होगा।

आईजोल। मिजोरम मंत्रिमंडल ने एक ऐसे विधेयक को मंजूरी दी है जो राज्य में रहने वाले ‘‘वास्तविक भारतीय नागरिकों’’ के लिए यह सुनिश्चित करेगा कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मिज़ोरम मेंटेनेंस ऑफ़ हाउसहोल्ड रजिस्ट्रेशन बिल, 2019 में कहा गया है कि सरकारी योजनाओं के लिए पात्र परिवारों का एक रिकॉर्ड राज्य को बनाए रखना होगा।

इसे भी पढ़ें: राजशेखरन ने मिजोरम के राज्यपाल का पद छोड़ा, चुनाव लड़ने की अटकलें

अधिकारी ने कहा, ‘‘यदि विधेयक पारित हो जाता है तो यह अवैध प्रवासियों की पहचान करके भारतीय नागरिकों के हितों की रक्षा करेगा।’’ उन्होंने कहा कि इस विधेयक को मंगलवार से शुरू होने वाले अंतरिम बजट सत्र के दौरान विधानसभा में पेश किया जायेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़