मिजोरम: भूस्खलन के कारण निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का हिस्सा ढहा

landslide
ANI

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन बैराबी-सैरांग रेलवे परियोजना क्षेत्र के निकट हुआ जिससे स्टेशन का 50 प्रतिशत हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।

मिजोरम के कोलासिब जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा ढह गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार को उस समय हुई जब कांवपुई क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन बैराबी-सैरांग रेलवे परियोजना क्षेत्र के निकट हुआ जिससे स्टेशन का 50 प्रतिशत हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।

रेलवे स्टेशन का निर्माण अगले साल मार्च तक पूरा होना था। एनएफआर अधिकारियों के अनुसार मिजोरम को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली 51.38 किलोमीटर लंबी बैराबी-सैरांग रेलवे परियोजना का काम अगले साल जुलाई तक पूरा हो जायेगा। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य लगभग 93 प्रतिशत पूरा हो चुका है। मिजोरम में 19 अगस्त से मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़