उत्तराखंड: भीड़ ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए गिरजाघर में तोड़फोड़ की

uttarakhand Church
प्रतिरूप फोटो

रुड़की के क्षेत्राधिकारी (सीओ) विवेक कुमार ने कहा कि गिरजाघर में तोड़फोड़ की शिकायत के आधार पर कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिनमें से छह की पहचान कर ली गई है।

उत्तराखंड के रुड़की में रविवार को भीड़ ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए एक गिरजाघर में तोड़फोड़ की। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि भीड़ ने गिरजाघर के अंदर रखे बर्तन तोड़ दिये और पंखे एवं फर्नीचर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस कर्मियों को मौके पर तैनात कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड : पंजीकृत यात्री उन यात्रियों की जगह दर्शन कर सकते हैं जो नियत तारीख को नहीं पहुंचे

रुड़की के क्षेत्राधिकारी (सीओ) विवेक कुमार ने कहा कि गिरजाघर में तोड़फोड़ की शिकायत के आधार पर कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिनमें से छह की पहचान कर ली गई है।

उन्होंने कहा कि घटना की विस्तृत जानकारी जांच पूरी होने के बाद सामने आयेगी। डीजीपी कुमार ने कहा कि अधिकारियों को मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें: दलित को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहता हूं : हरीश रावत


डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़