अदालत में बजी मोबाइल की घंटी तो देना होगा जुर्माना, हाई कोर्ट ने दिया कड़ा फैसला

 Gujarat HC
अभिनय आकाश । Dec 2 2021 2:02PM

गुजरात हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति के बजते मोबाइल को जब्त करने का आदेश दिया और रजिस्ट्रार जनरल को शाम पांच बजे तक मोबाइल वापस नहीं करने को आदेश दिया।

गुजरात हाई कोर्ट में एक अनोखा वाक्या देखने को मिला जब अदालत की कार्यवाही के दौरान व्यक्ति के मोबाइल फोन की घंटी बजने पर रजिस्ट्रार को मोबाइल फोन कुछ घंटे के लिए जब्त करने का आदेश दिया। कोर्ट की तरफ से कहा गया कि हर किसी को अपने डेकोरम का पालन करना होगा। गुजरात हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति के बजते मोबाइल को जब्त करने का आदेश दिया और रजिस्ट्रार जनरल को शाम पांच बजे तक मोबाइल वापस नहीं करने को आदेश दिया। दरअसल, जब चीफ जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस आशुतोष जे शास्त्री की बेंच एक मामले की सुनवाई कर रही थी, तभी एक शख्स के मोबाइल की घंटी बजने लगी। वह तुरंत उठ खड़ा हुआ और कोर्ट रूम के निकास द्वार की ओर बढ़ने लगा। इस दौरान सीजे अरविंद कुमार ने पूछा कि वह कौन हैं?

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठे-बैठे गाया राष्ट्रगान, भाजपा ने करायी शिकायत दर्ज

बेंच के सवाल का जवाब देते हुए, एक वकील खड़ा हुआ और कोर्ट के सामने यह कहते हुए माफी मांगी कि वह आदमी उसका मुवक्किल है, जो एक हलफनामा दाखिल करने के लिए आया। वकील ने कहा कि हलफनामा दाखिल करने के बाद उन्होंने स्पष्ट रूप से उस व्यक्ति को वकीलों के कक्ष में रहने का निर्देश दिया था। इसके अलावा पीठ को सूचित किया कि वह 58 वर्ष का है और वह मानसिक रूप से परेशान है क्योंकि उसकी बेटी को उसके ससुराल वालों ने दूर कर दिया है और मामला आत्महत्या के मामले में बदल गया है। जिसके बाद सीजे अरविंद कुमार ने कहा कि क्या नोटिस बोर्ड पर यह नहीं लिखा है कि मोबाइल को स्विच ऑफ कर रखना है? चीफ जस्टिस ने मोबाइल जब्त करने के आदेश रजिस्ट्रार जनरल को दिए।  साथ कोर्ट ने मोबाइल की घंटी बजने पर 100 रुपये के जुर्माने का भी आदेश जारी कर दिया।

इसे भी पढ़ें: SC की फटकार के बाद दिल्ली सरकार का फैसला, अगले आदेश तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

उस व्यक्ति की मानसिक स्थिति को देखते हुए  सीजे अरविंद कुमार ने निर्देश दिया कि शाम को उसे मोबाइल वापस कर दिया जाए और उससे कोई जुर्माना नहीं वसूला जाए। कोर्ट ने कहा, "अगली बार जो कोई भी ऐसा करेगा, उससे जुर्माना वसूलना होगा। पहली बार मोबाइल की घंटी बजी तो 100 रुपये, दूसरी बार में 500 रुपये और तीसरी बार 1000 रुपये का जुर्माना देना होगा। सीजे ने वकील से यह भी कहा कि उन्हें इस बार जुर्माना भरने की जरूरत नहीं है और मोबाइल रजिस्ट्रार जनरल के पास होगा और इसे शाम 5 बजे वापस कर दिया जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़