कोलकाता में छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में मॉडलिंग संस्थान के मालिक को गिरफ्तार किया गया

molesting
creative common

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मॉडल बनने की चाह रखने वाली छात्रा द्वारा हरिदेवपुर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

कोलकाता में एक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में मॉडलिंग संस्थान के मालिक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि छात्रा ने वहां हाल ही में दाखिला लिया था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मॉडल बनने की चाह रखने वाली छात्रा द्वारा हरिदेवपुर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि छात्रा ने आरोप लगाया है कि मंगलवार सुबह जब वह संस्थान गई थी, तो आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़