कोविड-19 से मुकाबले के लिए मोदी और ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर सहमति जताई

modi

एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया कि ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान वान देर बेलेन ने मोदी से अम्फान तूफान से हुई क्षति पर भी चर्चा की। वक्तव्य में कहा गया, ‘‘वर्तमान की चुनौतियों से निपटने के लिए दोनों नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग के महत्व पर सहमति जताई।

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी से उपजी चुनौतियों से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग के महत्व पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वान देर बेलेन ने सहमति जताई। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘कोविड-19 महामारी से मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रिया द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में राष्ट्रपति वान देर बेलेन के साथ अच्छी चर्चा हुई।’’

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में दो और लोगों की मौत, संक्रमण के 109 नये मामले आए सामने

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बाद के वैश्विक परिदृश्य की तैयारी के लिए दोनों नेता भारत-ऑस्ट्रिया सहयोग को विस्तार देने पर सहमत हुए। एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया कि ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान वान देर बेलेन ने मोदी से अम्फान तूफान से हुई क्षति पर भी चर्चा की। वक्तव्य में कहा गया, ‘‘वर्तमान की चुनौतियों से निपटने के लिए दोनों नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग के महत्व पर सहमति जताई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़