मोदी और राहुल का गुजरात दौरा हुआ रद्द, कांग्रेस-भाजपा के बीच बढ़ी टकराव

Modi and Rahul visit canceled, Congress and BJP clash
[email protected] । Jul 19 2018 8:32AM

गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य में बाढ़ जैसी स्थिति को लेकर एक - दूसरे पर निशाना साधते हुए भारी बारिश के कारण एक - दूसरे के शीर्ष नेताओं के दौरे रद्द करने पर सवाल खड़े किए।

अहमदाबाद। गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य में बाढ़ जैसी स्थिति को लेकर एक - दूसरे पर निशाना साधते हुए भारी बारिश के कारण एक - दूसरे के शीर्ष नेताओं के दौरे रद्द करने पर सवाल खड़े किए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल ने 20 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे को टालने पर सवाल किया तो भाजपा के भरत पांड्या ने कहा कि कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने भी अपना दौरा रद्द कर दिया। 

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को लिखे एक पत्र में गोहिल ने कहा कि मोदी को बारिश के बावजूद यहां आना चाहिए। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, ‘‘चूंकि प्रधानमंत्री ने पहले ही 20 जुलाई को गुजरात का दौरा करने की योजना बनाई थी तो उन्हें अपना राजनीतिक कार्यक्रम को आधिकारिक दौरे में बदलना चाहिए और जमीन पर जाकर प्रभावित लोगों से मिलना चाहिए।’’ गोहिल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता भरत पांड्या ने कहा कि कांग्रेस को यही सलाह राहुल गांधी को देनी चाहिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़