दोस्ती की ट्रेन को पटरी पर लाने के लिए मोदी और शी चिनफिंग ने की मुलाकात

Modi and Xi jinfing meet to bring friendship to train
[email protected] । Apr 27 2018 1:51PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मध्य चीन के वुहान नगर में अनौपचारिक शिखर बैठक शुरू की। कल रात वुहान हवाई अड्डे पहुंचने पर श्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मध्य चीन के वुहान नगर में अनौपचारिक शिखर बैठक शुरू की। कल रात वुहान हवाई अड्डे पहुंचने पर श्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया। वुहान में रह रहे विद्यार्थियों सहित भारतीय समुदाय के लोगों ने वांडा रेन होटल में श्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेता द्विपक्षीय संबंध को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की उम्‍मीद के साथ बातचीत कर रहें हैं। दो दिनों के दौरान होने वाली बातचीत में द्विपक्षीय संबंध को विस्‍तार देने और कूटनीतिक सहयोग पर सहमति बनने की उम्‍मीद है। दोनों नेता भारत-चीन संबंधों में नये अध्‍याय शुरू करने की संभावना को लेकर आपस में मिल रहे हैं। 

बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर विचारों का आदान प्रदान करने तथा दोनों देशों के बीच परस्पर संवाद को बढ़ावा देने के लिए चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज से मुलाकात के बाद यह घोषणा की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़