दोस्ती की ट्रेन को पटरी पर लाने के लिए मोदी और शी चिनफिंग ने की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मध्य चीन के वुहान नगर में अनौपचारिक शिखर बैठक शुरू की। कल रात वुहान हवाई अड्डे पहुंचने पर श्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मध्य चीन के वुहान नगर में अनौपचारिक शिखर बैठक शुरू की। कल रात वुहान हवाई अड्डे पहुंचने पर श्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया। वुहान में रह रहे विद्यार्थियों सहित भारतीय समुदाय के लोगों ने वांडा रेन होटल में श्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेता द्विपक्षीय संबंध को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की उम्मीद के साथ बातचीत कर रहें हैं। दो दिनों के दौरान होने वाली बातचीत में द्विपक्षीय संबंध को विस्तार देने और कूटनीतिक सहयोग पर सहमति बनने की उम्मीद है। दोनों नेता भारत-चीन संबंधों में नये अध्याय शुरू करने की संभावना को लेकर आपस में मिल रहे हैं।
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping witness a cultural programme at Hubei Provincial Museum. #Wuhan pic.twitter.com/nLIy9P8mjV
— ANI (@ANI) April 27, 2018
बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर विचारों का आदान प्रदान करने तथा दोनों देशों के बीच परस्पर संवाद को बढ़ावा देने के लिए चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज से मुलाकात के बाद यह घोषणा की थी।
अन्य न्यूज़