मोदी ने दक्षिण सूडान में चलाए गए अभियान की सराहना की

[email protected] । Jul 15 2016 5:35PM

मोदी ने विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, भारतीय वायुसेना, एयर इंडिया और रेलवे की इस बात के लिए सराहना की कि उन्होंने संकटग्रस्त दक्षिण सूडान से भारतीयों को सुरक्षित निकाला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, भारतीय वायुसेना, एयर इंडिया और रेलवे की इस बात के लिए सराहना की कि उन्होंने ‘आपरेशन संकट मोचन’ के तहत संकटग्रस्त दक्षिण सूडान से भारतीयों को सुरक्षित निकाला। मोदी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ साथ इस आपरेशन का नेतृत्व करने दक्षिण सूडान गए विदेश राज्यमंत्री जनरल (अवकाशप्राप्त) वीके सिंह से बात की और उन्हें बधाई दी।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री ने दक्षिण सूडान से लौटे हमारे सभी भारतीय भाइयों और बहनों का स्वागत किया।’’ कार्यालय ने एक टवीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह जी से बात की और भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के मामले में किए गए उनके प्रयासों के लिए उन्हें बधाई दी।’’ टवीट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, भारतीय वायुसेना, रेलवे, एयर इंडिया की भी आपरेशन ‘संकटमोचन’ के दौरान निभाई गई भूमिका के लिए सराहना की। दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा में फंसे भारतीयों को गुरुवार को इस अभियान के तहत सुरक्षित निकालकर यहां लाया गया। वीके सिंह ने भी गुरुवार रात टवीट किया ‘‘आपरेशन संकट मोचन: खतरे वाले स्थान से सुरक्षित बाहर। पहली उड़ान ने उगांडा के एंतेबे में तकनीकी पड़ाव लिया।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़