राफेल के प्रतिद्वंद्वियों की पैरवी कर रहा था मिशेल, कांग्रेस जबाव दे: मोदी

modi-attack-on-congress-on-rafale-issue
[email protected] । Jan 9 2019 4:04PM

मोदी ने यहां एक रैली में कहा कि (राफेल) सौदे के संबंध में जो आरोप लग रहे हैं उसमें खुद को पाक साफ साबित करने की जिम्मेदारी कांग्रेस पर है।

सोलापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संकेत दिया कि अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल विमान सौदे में फ्रांसीसी विमान निर्माता कंपनी राफेल के प्रतिद्वंद्वियों के लिये पैरवी कर रहा था।

मोदी ने यहां एक रैली में कहा कि (राफेल) सौदे के संबंध में जो आरोप लग रहे हैं उसमें खुद को पाक साफ साबित करने की जिम्मेदारी कांग्रेस पर है। मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए मोदी ने कहा कि मिशेल ‘कुछ अन्य दावेदारों (विमान निर्माता कंपनियों) के लिये’ पैरवी कर रहा था। 

 

यह भी पढ़ें: सवर्णों के आरक्षण पर बोले PM मोदी, झूठ फैलाने वालों को मिला मुंहतोड़ जवाब

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब जवाब देना चाहिये कि उनकी पार्टी के किस नेता का मिशेल के साथ संबंध है। मोदी ने कहा कि ‘चौकीदार’ ने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिये अभियान चलाया है, उसे खरीदा या डराया नहीं जा सकता और वह अपना काम ल्रगातार जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि ‘चौकीदार’ गलत करने वाले को अंधेरे में भी पकड़ सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़