मोदी ने अण्डमान-निकोबार द्वीपसमूह में सुनामी पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

modi-gives-tribute-to-tsunami-victims-in-andaman-and-nicobar-island
[email protected] । Dec 30 2018 12:38PM

इसके बाद दिन में वह राजभवन में स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक करेंगे और साउथ प्वाइंट सीशोर पर झंडा फहराएंगे। मोदी पोर्ट ब्लेयर स्थित सेल्यूलर जेल का दौरा कर नेताजी सुभाष चंद्र बास को श्रद्धांजलि देंगे।

पोर्ट ब्लेयर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2004 में आई सुनामी में मारे गए लोगों को कार निकोबार स्थित स्मारक में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शनिवार शाम अण्डमान-निकोबार द्वीपसमूह पहुंचे मोदी यहां जनजातियों के मुखिया से मुलाकात करेंगे और कार निकोबार स्थित बीजेआर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद दिन में वह राजभवन में स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक करेंगे और साउथ प्वाइंट सीशोर पर झंडा फहराएंगे। मोदी पोर्ट ब्लेयर स्थित सेल्यूलर जेल का दौरा कर नेताजी सुभाष चंद्र बास को श्रद्धांजलि देंगे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के द्वीप की यात्रा करने और पोर्ट ब्लेयर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का 75 वां साल चल रहा है। 

यह भी पढ़ें: मोदी के गद्दी छोड़ने का वक्त नजदीक आ गया है: अहमद पटेल

नेताजी स्टेडियम में प्रधानमंत्री डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे। वह द्वीप के लिए नवोन्मेष और स्टार्ट अप नीति भी जारी करेंगे। मोदी 7 मेगावाट की क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्र और सौर गांव का उद्घाटन भी करेंगे। वह कई विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़