महिलाओं की सुरक्षा के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध: अमित शाह

Modi government committed to protect women: Amit Shah
[email protected] । Apr 22 2018 11:06AM

शाह ने ट्वीट किया, ‘‘मैं महिलाओं की सुरक्षा पर ऐतिहासिक अध्यादेश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कैबिनेट का शुक्रिया अदा करता हूं और बधाई देता हूं।

नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ बलात्कार के दोषियों को मौत की सजा के प्रावधान वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल के अध्यादेश को आज ऐतिहासिक करार दिया और कहा कि यह कानून महिलाओं की सुरक्षा की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा कि ऐसा कानून लड़कियों के खिलाफ अपराध पर रोक लगाने का काम करेगा। 

शाह ने ट्वीट किया, ‘‘मैं महिलाओं की सुरक्षा पर ऐतिहासिक अध्यादेश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कैबिनेट का शुक्रिया अदा करता हूं और बधाई देता हूं। मैं 12 साल से कम उम्र की किसी बच्ची के साथ बलात्कार के लिए फांसी की सजा के प्रावधान का और 16 साल से कम उम्र की किशोरी के साथ इस अपराध को अंजाम देने वाले के लिए सजा बढ़ाकर 10 साल से 20 साल करने के प्रावधान का स्वागत करता हूं।’’ 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कैबिनेट ने बलात्कार के मामलों में तेज जांच और मुकदमों के लिए भी प्रावधान बनाये हैं। यह फैसला ऐसे अपराधों के लिए सख्ती से रोकथाम का काम करेगा और महिलाओं की सुरक्षा और कुशलता के लिए मोदी सरकार की पुरजोर प्रतिबद्धता दर्शाता है।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़