जनता की परेशानियों से मोदी सरकार पूरी तरह बेपरवाह: सीताराम येचुरी

modi-government-completely-irresponsible-with-public-problems-sitaram-yechury
[email protected] । Oct 5 2018 6:47PM

येचुरी ने शुक्रवार को पेट्रोल डीजल पर सरकार द्वारा जनता से वसूले जा रहे उत्पाद शुल्क के आंकड़ों के आधार पर कहा कि सरकार जनता से पेट्रोल डीजल पर 12 से 13.50 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क वसूल रही है।

 नई दिल्ली। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने पेट्रोल डीजल सहित अन्य उपभोक्ता वस्तुओं की लगातार बढ़ रही कीमतों और रुपये की हालत का हवाला देते हुये अर्थव्यवस्था की बदहाली के कारण जनता की बढ़ रही परेशानियों से मोदी सरकार पर बेपरवाह होने का आरोप लगाया है। येचुरी ने शुक्रवार को पेट्रोल डीजल पर सरकार द्वारा जनता से वसूले जा रहे उत्पाद शुल्क के आंकड़ों के आधार पर कहा कि सरकार जनता से पेट्रोल डीजल पर 12 से 13.50 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क वसूल रही है। जबकि सरकार ने जनता को राहत देने के नाम पर उत्पाद शुल्क में साढ़े तीन रूपये की कमी करने का फैसला किया।

येचुरी ने ट्वीट कर कहा ‘‘यह आंकड़े बताते हैं कि मोदी सरकार जनता की परेशानियों से पूरी तरह से बेपरवाह है।’’ उन्होंने पेट्रोल डीजल की कीमत में कमी को सरकार का प्रपंच बताते हुये कहा ‘‘यह हर बार चुनाव से पहले लोगों को बेवकूफ बनाने के लिये किया जाने वाला प्रहसन मात्र है। यह सिलसिला अभी भी जारी है।’’

डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 74 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बारे में येचुरी ने कहा ‘‘अव्वल रहने का मोदी के लिये यह एक और मौका है क्योंकि उन्हें अव्वल रहने का दावा करना बहुत प्रिय है।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़