काले धन को लेकर मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी, स्विस बैंक के खाताधारकों की मिली जानकारी

modi-government-gets-huge-success-on-black-money-swiss-bank-account-holders-get-information
अभिनय आकाश । Oct 7 2019 3:52PM

भारत उन 75 देशों में शामिल है, जिसके साथ स्विट्जरलैंड सरकार ने बैंक खातों से जुड़ी जानकारियां साझा की हैं। सूचना के स्वत: आदान-प्रदान की व्यवस्था के तहत भारत को अपने नागरिकों के स्विस बैंक खातों की पहली सूची मिली है। स्विट्जरलैंड के कर विभाग के अधिकारियों ने के अनुसार सितंबर 2020 में भारत के साथ फिर वित्तीय खातों की सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा।

साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा वादा यही था कि उनकी सरकार आई तो वह विदेशी बैंकों में जमा पूरा काला धन वापस लेकर आएंगे। फिर 2019 के चुनाव में भी विदेश में जमा काला धन बड़ा मुद्दा बना। नरेंद्र मोदी सरकार 1 हो या 2 दोनों ही समय में स्विट्जरलैंड की सरकार से संपर्क किया जाता रहा। अब जाकर काले धन पर मोदी सरकार को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।

इसे भी पढ़ें: सी कंपनी के स्विस बैंक में लाखों डॉलर ! कालेधन की जांच मुंबई के अंधेरी तक पहुंंची

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार स्विट्जरलैंड की सरकार ने भारत सरकार को बैंक खातों से जुड़ी पहली जानकारी सौंप दी है। भारत उन 75 देशों में शामिल है, जिसके साथ स्विट्जरलैंड सरकार ने बैंक खातों से जुड़ी जानकारियां साझा की हैं। सूचना के स्वत: आदान-प्रदान की व्यवस्था के तहत भारत को अपने नागरिकों के स्विस बैंक खातों की पहली सूची मिली है। स्विट्जरलैंड के कर विभाग के अधिकारियों ने के अनुसार सितंबर 2020 में भारत के साथ फिर वित्तीय खातों की सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़