चार साल में सिर्फ जनविरोधी फैसले किये मोदी सरकार ने: आप

Modi Government has only made anti-people decisions in four years: AAP
[email protected] । May 26 2018 3:28PM

आम आदमी पार्टी (आप) ने मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों को नकारते हुये आज कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार ने बीते चार सालों में सिर्फ जनविरोधी फैसले ही किये हैं।

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों को नकारते हुये आज कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार ने बीते चार सालों में सिर्फ जनविरोधी फैसले ही किये हैं। आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चार साल में जितने फैसले लिए वे पूरी तरह से जनविरोधी रहे। मोदी जी ने जीएसटी और आधार का पहले विरोध किया पर केंद्र में आते ही उनको लागू किया।’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके वादों की याद दिलाते हुये सिंह ने कहा कि विदेशों में जमा कालाधन वापस लाकर सभी देशवासियों के बैंक खातों में 15 लाख रुपये जमा करने, दो करोड़ लोगों को रोज़गार देने, किसानों को फसल का डेढ़ गुना दाम दिलाने, महिला सुरक्षा, महँगाई से मुक्ति, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत, हर परिवार को मकान देने जैसे तमाम वादे और दावे अब साल 2024 तक के लिये स्थगित हो गये। उन्होंने कहा ‘‘मोदी जी अब कह रहे है कि ये सब मिलेगा, लेकिन 2024 में। तब तक भारत माता की जय।"

सिंह ने कहा कि चार साल बाद देश के युवा अब तक रोजगार के लिए भटक रहे हैं और किसान फसल की डेढ़ गुना कीमत पाने के लिए तरस रहे है। उन्होंने कहा ‘‘डेढ़ गुना कीमत तो छोड़िये, किसानों को मंदसौर की मंडी में एक और दो रुपये प्रति किलोग्राम कीमत पर लहसुन बेचना पड़ रहा है और जान भी गंवानी पड़ रही है।’’ सिंह ने कहा कि कालाधन वापस लाकर हर देशवासी को 15 लाख रुपये देने के वादे के उलट मोदी जी ने नोटबंदी कर देशवासियों की जो थोड़ी बहुत जमा पूंजी थी उसे भी छीन लिया। महिला सुरक्षा के वादे की हकीकत यह है कि सरकार बजट प्रावधान के मुताबिक महिला पर 15 पैसे प्रतिदिन खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि चार साल में मोदी सरकार ने हर वर्ग को निराश करने और हर व्यक्ति को कंगाल करने का काम किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़