टीवी चैनलों पर सख्ती के मूड में मोदी सरकार, मीडिया निगरानी केंद्र स्थापित

Modi government, media surveillance center established in strict mood on TV channels
[email protected] । Jul 20 2018 8:36AM

सरकार ने आज लोकसभा में बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने निजी टीवी चैनलों द्वारा कार्यक्रम और विज्ञापन संहिता के उल्लंघन के संबंध में उनकी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया निगरानी केंद्र स्थापित किया है।

नयी दिल्ली। सरकार ने आज लोकसभा में बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने निजी टीवी चैनलों द्वारा कार्यक्रम और विज्ञापन संहिता के उल्लंघन के संबंध में उनकी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया निगरानी केंद्र स्थापित किया है। विभिन्न टीवी चैनलों पर बड़े पैमाने पर फर्जी खबरें प्रसारित करने से जुड़े एक सवाल पर सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि मौजूदा नियामक रूपरेखा के अनुसार निजी सैटेलाइट चैनलों पर प्रसारित सामग्री का केबल टेलीविजन नेटवर्क कानून, 1995 और केबल टेलीविजन नेटवर्क नियम 1994 के अनुसार विनियमन होता है। 

उन्होंने बताया कि निजी टीवी चैनलों द्वारा कार्यक्रम और विज्ञापन संहिता के उल्लंघन के संबंध में शिकायतों पर स्वत : संज्ञान लेने या उनकी जांच करने के लिए मंत्रालय में अंतर मंत्रालयी समिति (आईएमसी) का भी गठन किया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़