मोदी सरकार का बड़ा फैसला, सवर्णों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

modi-government-s-big-decision-upper-castes-get-10-percent-reservation
अंकित सिंह । Jan 7 2019 4:02PM

इस फैसले से सवर्णों को सरकारी नौकरी मिलने में बड़ी राहत मिल सकती है। यह आरक्षण आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को मिलेगी। सरकार मंगलवार को समविधान में संशोधन प्रस्ताव लाएगी।

लगातार सवर्णों की नाराजगी का सामना कर रही मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आज केंद्रीय कैबिनेट ने सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला लिया है। इस फैसले से सवर्णों को सरकारी नौकरी मिलने में बड़ी राहत मिल सकती है। यह आरक्षण आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को मिलेगा। सरकार मंगलवार को समविधान में संशोधन प्रस्ताव लाएगी।

यह भी पढ़ें: राहत कार्यों के कारण चुनाव आयोग ने रद्द किया तिरुवरूर उपचुनाव

हाल ही में मोदी सरकार को सवर्णों की नाराजगी का सामना करना पड़ा था।  SC-ST act के आने का बाद से सवर्ण देशभर में विरोध पर्दशन कर रहे थें। 5 राज्यों में भाजपा के हार का कारण भी सवर्णों की नाराजगी को माना जा रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़