मोदी सरकार की ‘विफल पाक नीति’ का नतीजा है सीमा पर ‘नापाक गोलीबारी’: कांग्रेस

Modi government''s ''failed Pak policy'' is a result of ''nefarious firing'' on the border: Congress
[email protected] । Jun 13 2018 2:43PM

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से की गयी गोलीबारी में बीएसएफ के एक सहायक कमांडेंट रैंक के अधिकारी समेत चार कर्मी शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हो गए।

नयी दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में अंतररराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार जवानों के शहीद होने पर दुख जताते हुए कांग्रेस आज नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सीमा पर ‘नापाक गोलीबारी’ इस सरकार की ‘विफल पाक नीति’ का परिणाम है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्त रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मोदी सरकार की आक्रोशित करने वाली विफल पाक नीति का परिणाम - बुज़दिली की हदें पार कर, अंधेरी रात में, पाक की नापाक गोलीबारी में हमारे चार जवान शहीद और तीन जवान घायल हो गये।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पर हमारे हुक्मरान चार सालों से ढुल-मुल पाक नीति अपना रहे हैं। आख़िर यह कब तक चलेगा? ’’ 

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से की गयी गोलीबारी में बीएसएफ के एक सहायक कमांडेंट रैंक के अधिकारी समेत चार कर्मी शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हो गए। बीएसएफ (जम्मू फ्रंटियर) के आईजी राम अवतार ने पीटीआई- बताया, ‘‘पाकिस्तानी रेंजर्स ने कल रात रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की। हमने एक सहायक कमांडेंट रैंक के अधिकारी समेत चार सुरक्षाकर्मियों को खो दिया है जबकि हमारे तीन अन्य जवान घायल हो गए हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़