मोदी सरकार किसानों के हित सुरक्षित करने में असमर्थ: शरद

Modi government unable to secure interest of farmers: Sharad
[email protected] । May 31 2018 5:48PM

वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव ने कहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार किसानों के हितों की सुरक्षा के लिये किये गये अपने वादों को पूरा करने में पूरी तरह नाकाम रही है।

नयी दिल्ली। वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव ने कहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार किसानों के हितों की सुरक्षा के लिये किये गये अपने वादों को पूरा करने में पूरी तरह नाकाम रही है। यादव ने आज कहा कि सरकार दाल और अन्य सभी कृषि उत्पादों के किसानों के हित सुरक्षित करने में असमर्थ साबित हुयी है। कृषि उत्पादों खासकर दाल उत्पादक किसानों की समस्या का हवाला देते हुये उन्होंने कहा कि कृषि उपज का उचित मूल्य दिलाने के सरकार के वादे को देखते हुये किसानों ने चालू वित्त वर्ष 2017-18 में दालों की उपज साल 2000-01 में 11.06 मीट्रिक टन की तुलना में बढ़ाकर 24.51 मीट्रिक टन कर दी। 

उन्होंने कहा कि सरकार की वादा खिलाफी के कारण दाल उत्पादक किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर अपनी फसल बेचनी पड़ रही है। इसकी वजह से किसान और उपभोक्ता, दोनों परेशान हैं। यादव ने कहा कि सरकार ने पिछले चार साल में पेट्रोल डीजल पर उत्पाद शुल्क के रूप में 19.58 लाख करोड़ रुपये देश की जनता से वसूले हैं। सरकार ने यह वसूली तेल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में कमी के बावजूद की है। पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती कीमत के कारण सभी उपभोक्ता वस्तुओं की कीमत बढ़ रही है। उन्होंने कहा ‘‘इस सरकार से किसी को राहत की कोई उम्मीद नहीं है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़