मैं यूपी की जनता के प्यार को ब्याज़ समेत लौटाउंगा: नरेंद्र मोदी
कई परियोजनाओं का शिलान्यास करने के लिए लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि उस संकल्प को ज़मीन पर उतारने की कड़ी में आज UP सरकार बडा कदम उठ रही है।
कई परियोजनाओं का शिलान्यास करने के लिए लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि उस संकल्प को ज़मीन पर उतारने की कड़ी में आज UP सरकार बडा कदम उठ रही है। PM ने इसे अकल्पनीय कार्य बताते हुए कहा "मैं जानता हूं पूंजी निवेश में कैसी-कैसी दिक्कत आती है। इन सारे संकटों को पार करते हुए पांच महीने के भीतर यह अवसर लाना, पूंजी निवेश का कार्य आरंभ करना, अद्भुत सफलता है।"
योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा "ये नेतृत्व की सफलता है कि इतने कम समय में पूरी टीम एक दिशा में आगे बढ़ी है। अलग-अलग सेक्टर के लिए पॉलिसीज बनीं। ये उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी सिद्धि है।" विपक्ष पर निशाना साधते हुए PM ने कहा कि कुछ लोग इसे Ground Breaking सेरेमनी कह रहे हैं, लेकिन मैं इसे Record Breaking सेरेमनी कहूंगा क्योकि इतने कम समय में जिस प्रकार प्रक्रियाओं को तेज़ी से आगे बढ़ाया गया है और पुराने तौर तरीकों को बदला गया है, ऐसा उत्तर प्रदेश में देखने को नहीं मिलता था।
प्रधानमंत्री ने कहा "देश के उद्योगकारों की देश को बनाने में अहम भूमिका रहती है। क्या हम उन्हें अपमानित करेंगे? चोर, लूटेरे कहेंगे? हां जो गलत काम करेगा उसको जेल में जिंदगी गुजारनी पड़ेगी।" उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए हर किसी के साथ और सहयोग की आवश्यकता है।
उन्होंने यहां विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास के मौके पर कहा, 'पहले पर्दे के पीछे बहुत कुछ होता था। देश में कोई भी ऐसा उद्योगपति नहीं होगा जो सरकार के सामने जाकर दंडवत ना होता हो।' साथ ही हल्के फुल्के अंदाज में उन्होंने कहा, 'अमर सिंह बैठे हुए हैं। सारी हिस्ट्री निकाल देंगे।' कार्यक्रम में पूर्व सपा नेता अमर सिंह भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री ने कहा, 'लेकिन जब नीयत साफ हो, इरादे नेक हों तो किसी के साथ खडे होने से दाग नहीं लगते । महात्मा गांधी का जीवन जितना पवित्र था, उनको बिड़ला के परिवार में जाकर रहने में कभी संकोच नहीं हुआ क्योंकि उनकी नीयत साफ थी।'
इसके बाद PM ने कहा "मैंने यूपी की 22 करोड़ जनता को वचन दिया था कि उनके प्यार को ब्याज़ समेत लौटाउंगा। यहां जो परियोजनाएं शुरु हो रही हैं वो उसी वचनबद्धता का हिस्सा हैं। ये प्रोजेक्ट्स उत्तर प्रदेश में आर्थिक और औद्योगिक असंतुलन को दूर करने में भी सहायक होंगे।"
प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास पर जोर देते हुए कहा कि हम एक ऐसी व्यवस्था खड़ी करना चाहते हैं जहां किसी प्रकार के भेदभाव की गुंजाइश ना हो, प्रक्रियाओं में गति भी दिखे और संवेदनशीलता भी, ना अपना, ना पराया, ना छोटा, ना बड़ा, सबके साथ समान व्यवहार हो। निवेशकों को भरोसा देते हुए PM ने कहा कि अभी तो ये शुरुआत है, आप राष्ट्र निर्माण की एक महत्वपूर्ण इकाई हैं और आपके संकल्प, देश के करोड़ों नौजवानों को सपनों से भी जुड़े हुए हैं।
कार्यक्रम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह तथा गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिडला, सुभाष चंद्रा, संजय पुरी, यूसुफ अली, बी आर शेट्टी जैसे देश के बडे़ उद्योगपतियों ने भी संबोधित किया।
अन्य न्यूज़