महागठबंधन को रोकने के लिये रणनीतियां अपना रहे हैं मोदी: पृथ्वीराज चव्हाण

modi-is-adopting-strategies-to-stop-maha-coalition-prithviraj-chavan
[email protected] । Nov 5 2018 9:01AM

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये अध्यादेश के विकल्प के भाजपा नेता राम माधव के कथित बयान के बारे में पूछे जाने पर चव्हाण ने कहा कि उन्होंने (भाजपा ने) अचानक साढ़े चार सालों के बाद राम मंदिर का मुद्दा उठाना शुरू कर दिया है।

हैदराबाद। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी दलों को ‘महागठबंधन’ बनाने से रोकने के लिये विभिन्न रणनीतियां अपना रहे है हालांकि तेलंगाना भाजपा ने इसे खारिज किया है। अगले आम चुनावों को कांग्रेस के लिये अहम बताते हुए चव्हाण ने यहां संवाददाताओं को बताया कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिये बहुत से लोग एक साझा मंच पर साथ आ रहे हैं। 

चव्हाण ने आरोप लगाया कि महागठबंधन फलीभूत न हो यह सुनिश्चित करने के लिये मोदी विभिन्न रणनीतियां अपना रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव जीतने की मोदी की रणनीति धर्मिक ध्रुवीकरण, रूपयों का व्यापक इस्तेमाल, और ऐसी रणनीति अपनाना जिससे हमारा गठबंधन न हो, है।’’ 

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये अध्यादेश के विकल्प के भाजपा नेता राम माधव के कथित बयान के बारे में पूछे जाने पर चव्हाण ने कहा कि उन्होंने (भाजपा ने) अचानक साढ़े चार सालों के बाद राम मंदिर का मुद्दा उठाना शुरू कर दिया है। ‘‘उन्हें लगता है कि वे इससे जीत सकते हैं...उनके (चुनावी) वादे...कुछ नहीं हुआ और अब (वे कहते हैं) मंदिर का निर्माण करेंगे।’’ उन्होंने पूछा, ‘‘यह सरकार क्या कर रही है? वह विभिन्न समुदायों के बीच आम सहमति क्यों नहीं बनाती जिससे एक स्वीकार्य समाधान पर पहुंचा जा सके।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़