विधायकों को निशाना बनाने के पीछे सरगना मोदीः आप
![](https://images.prabhasakshi.com/2016/7/2016_7$largeimg28_Jul_2016_163955887.jpg)
केन्द्र सरकार पर हमला जारी रखते हुए आम आदमी पार्टी ने आज आरोप लगाया कि दिल्ली में उसके विधायकों को निशाना बनाये जाने के पीछे के ‘‘सरगना’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं।
केन्द्र सरकार पर हमला जारी रखते हुए आम आदमी पार्टी ने आज आरोप लगाया कि दिल्ली में उसके विधायकों को निशाना बनाये जाने के पीछे के ‘‘सरगना’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं और दावा किया कि उसके और विधायकों को गिरफ्तार किया जायेगा लेकिन पार्टी इससे डरेगी नहीं। वरिष्ठ पार्टी नेता आशुतोष ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारे दो विधायकों नरेश यादव और अमानतुल्ला खान को एक दिन में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने खान के परिवार वालों के साथ बदसलूकी की और जबरन उन्हें उठा लिया। इसी तरह का व्यवहार विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़लान के साथ किया गया। हमारे विधायकों पर लगातार हमलों के पीछे के सरगना केवल मोदी जी हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उसी तरह एक मुद्दे को लेकर विधायक शरद चौहान से नौ घंटे तक पूछताछ की गयी। इस मुद्दे को लेकर आप के हस्तक्षेप के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।’’ आशुतोष ने ‘‘झूठे आरोपों’’ के तहत दस विधायकों की गिरफ्तारी, एक विधायक के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी और मंत्रियों के संसदीय सचिव बनाये गये 21 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की कोशिश का हवाला दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अपने सूत्रों से मालूम चला है कि राखी और चौहान को आज शाम तक गिरफ्तार किया जा सकता है लेकिन हम लोग सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि देश सबकुछ देख रहा है और हम लोग किसी भी चीज से डरने वाले नहीं हैं।’’
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा था कि यहां तक कि मोदी उनको मरवा सकते हैं और आप विधायकों को ‘‘सर्वोच्च बलिदान’’ के लिए तैयार रहने के लिए कहा था, जिसके एक दिन बाद आशुतोष का ये बयान आया है।
अन्य न्यूज़