J&K की घटना पर बोले कपिल सिब्बल, मोदी जी क्या आप अपने वादों को भूल गए या वो जुमले थे ?

Kapil Sibal

कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट किया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद जारी है। हमारे वीर जवान और अधिकारी शहीद हो रहे हैं। मासूम नागरिकों (एक केमिस्‍ट, एक शिक्षक) को निशाना बनाया जा रहा है। उन्‍हें मौत के घाट भी उतारा जा रहा है।

नयी दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकवादी हमले में सोमवार को भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए। इस घटना को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद जारी है। मासूमों को निशाना बनाया जा रहा है। क्या मोदी जी आप अपने वादे भूल गए हैं ? 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादी मुठभेड़, JCO समेत सेना के 5 जवान शहीद 

क्या बोले कपिल सिब्बल ? 

कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट किया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद जारी है। हमारे वीर जवान और अधिकारी शहीद हो रहे हैं। मासूम नागरिकों (एक केमिस्‍ट, एक शिक्षक) को निशाना बनाया जा रहा है। उन्‍हें मौत के घाट भी उतारा जा रहा है। उन्होंने आगे लिखा कि मोदी जी क्या आप अपने किए हुए वादों को भूल गए हैं या वो भी जुमले थे, जैसा गृह मंत्री कह सकते हैं!'

इसे भी पढ़ें: NC को लगा बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए देवेंद्र राणा और सुरजीत सिंह, जानिए इनके बारे में सबकुछ 

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवाद निरोधी अभियान में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जेसीओ सहित 5 जवान शहीद हो गए। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरनकोट में एक गांव में तड़के अभियान शुरू किया गया।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़