संसद में घिरते ही कांग्रेस के खिलाफ बोलने लगते हैं मोदी: गहलोत
कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने दावा किया कि प्रधानमंत्री जब विभिन्न मुद्दों को लेकर संसद में घिरते हैं तो कांग्रेस के खिलाफ बोलने लगते हैं।
नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने दावा किया कि प्रधानमंत्री जब विभिन्न मुद्दों को लेकर संसद में घिरते हैं तो कांग्रेस के खिलाफ बोलने लगते हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री को स्पष्ट बहुमत सिर्फ इसलिए मिला था कि वह सिर्फ कांग्रेस के खिलाफ बोलते रहें और कुछ नहीं करें। गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि जब कभी प्रधानमंत्री से उनकी नीतियों के बारे में सवाल किया जाता है तो वह पूर्व की कांग्रेस सरकारों की नीतियों को जिम्मेदार ठहराने लगते हैं।
If in Parliament Modi ji is cornered, he again starts speaking against Congress.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 26, 2018
Does the PM of India running a government with absolute majority has nothing else to talk about? Has he stopped thinking about anything else except hating opposition?
उन्होंने कहा कि संसद में मोदी जी घिरते हैं तो कांग्रेस के खिलाफ बोलने लगते हैं। क्या पूर्ण बहुमत की सरकार चला रहे प्रधानमंत्री के पास बात करने के लिए और कुछ नहीं है।
It is baffling to see how much hatred PM Modi has for Congress Party n its leaders. Whnvr PM is questioned abt his policies, he starts blaming past policies of Congress govts.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 26, 2018
When Modi ji goes addressing public rallies n ppl demand basic amenities,he criticises our previous PMs. https://t.co/MBvGgPLi4y
अन्य न्यूज़