खुशनुमा माहौल में चीनी राष्ट्रपति से मिले मोदी, द्विपक्षीय मुद्दों पर हुई चर्चा

modi-meets-xi-jinping-at-sco-summit

हालिया सालों में भारत और चीन बहुत परिपक्व संबंध बनाने में सफल रहे हैं। पिछले साल वुहान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी के बीच हुआ अनौपचारिक शिखर सम्मेलन एक मील का पत्थर था।

बिश्केक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन के इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। चर्चा में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल शामिल थे। भारत में नई सरकार के गठन के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी। हालिया सालों में भारत और चीन बहुत परिपक्व संबंध बनाने में सफल रहे हैं। पिछले साल वुहान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी के बीच हुआ अनौपचारिक शिखर सम्मेलन एक मील का पत्थर था और संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में इसने काफी अहम भूमिका निभाई थी। 

इसे भी पढ़ें: भारत यात्रा से पहले माइक पोम्पिओ ने लगाया BJP का चुनावी नारा, कहा- ‘मोदी है तो मुमकिन है’

एससीओ चीन की अगुवाई वाला आठ सदस्यीय सुरक्षा समूह है, जिसमें भारत और पाकिस्तान को 2017 में शामिल किया गया था। आम चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने के बाद यह शी के साथ उनकी पहली मुलाकात थी। शी ने आम चुनावों में जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी को ‘‘हार्दिक बधाई’’ दी थी।

भारत और चीन के बीच आर्थिक एवं वाणिज्यिक संबंध द्विपक्षीय संबंधों का प्रमुख पहलू है। पिछले साल दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार 95 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर गया और इस साल इसके 100 अरब अमेरिकी डॉलर को पार करने की पूरी संभावना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़