कांग्रेस के रोड शो में लगे मोदी-मोदी के नारे, जवाब में भीड़ पर प्रियंका ने फूल फेंका

modi-modi-slogan-in-congress-road-show-priyanka-throws-flowers-on-the-crowd

प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो के दौरान सात-आठ भाजपा समर्थक हाथों में झंडा लेकर वहां पहुंचे और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने शुरू किए। नारे सुनते ही चारों तरफ खडे़ हुये कांग्रेसी नाराज हो गये और वे जवाब में जोर-जोर से ‘मोदी चोर’ के नारे लगाने लगे।

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मंगलवार दोपहर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो के लिए एकत्र कांग्रेस समर्थकों की भीड़ के बीच पहुंचे कुछ भाजपा समर्थकों ने ‘मोदी-मोदी’ का नारा लगाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। यहां के डाकखाना इलाके पर कांग्रेस समर्थकों की भीड़ प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो के लिए इंतजार कर रही थी। जवाब में प्रियंका ने भीड़ पर फूल फेंका।

इसे भी पढ़ें: प्रियंका के चुनाव लड़ने की अटकलों पर बोले राजीव शुक्ला, अभी नहीं हुआ कोई भी निर्णय

तभी एक दुकान के चबूतरे के पास सात-आठ भाजपा समर्थक हाथों में झंडा लेकर वहां पहुंचे और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने शुरू किए। नारे सुनते ही चारों तरफ खडे़ हुये कांग्रेसी नाराज हो गये और वे जवाब में जोर-जोर से ‘मोदी चोर’ के नारे लगाने लगे। मामला तूल पकडता देख सुरक्षा बलों ने भाजपा समर्थकों को दुकान के अंदर कर दिया और कांग्रेस समर्थकों को समझा बुझा कर शांत किया। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़