मोदी ने वाजपेयी के साथ की गयी रूस यात्रा को याद किया

[email protected] । Jun 2 2017 5:41PM

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में 16 साल पहले हुई अपनी रूस यात्रा को याद किया और कहा कि देश का प्रधानमंत्री बनना उनके लिए गौरव की बात है।

सेंट पीटर्सबर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में 16 साल पहले हुई अपनी रूस यात्रा को याद किया और कहा कि देश का प्रधानमंत्री बनना उनके लिए गौरव की बात है। गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने याद किया कि उन्होंने 2001 में गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के एक महीने के भीतर रूस की यात्रा की थी।

मोदी ने कहा, ‘‘16 साल पहले मैं यहां प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में आया था। जब मैं मुख्यमंत्री के रूप में एक समझौते पर हस्ताक्षर कर रहा था तब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और राष्ट्रपति पुतिन यहां खड़े थे।’’ मोदी ने कहा, ‘‘आज मुझे यहां प्रधानमंत्री के रूप में खड़े होने का गौरव प्राप्त हुआ है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़