नीति आयोग में मोदी का भाषण ‘अर्द्धसत्य और अतिश्योक्ति’: कांग्रेस

Modi's speech in NITI Aayog' Seminar and exaggeration: Congress
[email protected] । Jun 18 2018 12:10PM

कांग्रेस ने आज नीति आयोग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को ‘अर्द्धसत्य, अतिशयोक्ति और छलावा’ करार दिया और पूछा कि क्या ये ‘अच्छे दिन थे’ जिसका उन्होंने वादा किया था।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आज नीति आयोग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को ‘अर्द्धसत्य, अतिशयोक्ति और छलावा’ करार दिया और पूछा कि क्या ये ‘अच्छे दिन थे’ जिसका उन्होंने वादा किया था। प्रधानमंत्री पर अर्थव्यवस्था की गुलाबी तस्वीरें पेश करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के संचार प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने 2014 में देश के जीडीपी को कम करने का वादा किया था। 

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘अर्द्धसत्य, अतिशयोक्ति और छलावा नीति आयोग में प्रधानमंत्री के भाषण को परिभाषित करती हैं।’’ उन्होंने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने के प्रधानमंत्री के वादे को ‘ महाजुमला’ करार दिया। उन्होंने ट्विटर पर कहा , ‘‘ अर्थव्यवस्था की गुलाबी तस्वीर पेश करते हुए मोदीजी सिर्फ हमें चौथी तिमाही की विकास दर के बारे में बता रहे हैं और भूल जाते हैं कि इस साल की आर्थिक वृद्धि दर महज 6.7 फीसदी है , जो चार साल में सबसे कम है। क्या उन्होंने 2014 में जीडीपी घटाने का वादा किया था।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़