समाजवादियों के गढ़ में द्वारिका नगरी के मोदी की दहाड़

modi-s-visit-in-samajwadi-fortress-kannauj
अभिनय आकाश । Apr 27 2019 1:17PM

प्रधानमंत्री ने कहा, परसों काशी की भीड़ देखकर महामिलावटी लोगों के होश उड़ गए। तीसरे चरण के चुनाव के बाद जनता ने तय कर दिया है फिर एक बार मोदी सरकार। इसीलिए ये महामिलावटी अब बौखलाए हुए हैं।

कन्नौज। यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट सपा का गढ़ मानी जाती है। अखिलेश यादव के बाद यहां से डिंपल यादव को सांसद चुना गया था। सपा के इस गढ़ को भेदने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीएन कालेज मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस से लेकर सपा और बसपा पर तीखे हमले किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा पर आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा साहब का अपमान करने वालों करने वालों को बहनजी गले लगा रही हैं। इनकी यही सच्चाई है, ये कुर्सी के लिए अपने स्वार्थ के लिए अपमान भी कुर्सी के नीचे छिपा देते हैं और कुर्सी पर चिपक जाते हैं। पीएम ने कहा, इनका तो यही सपना है जात-पात जपना जनता का माल अपना। 2014 के पहले इनका धंधा ही लूट का था। 

इसे भी पढ़ें: पति अखिलेश के साथ डिंपल यादव ने कन्नौज से नामांकन दाखिल किया 

प्रधानमंत्री ने कहा, परसों काशी की भीड़ देखकर महामिलावटी लोगों के होश उड़ गए। तीसरे चरण के चुनाव के बाद जनता ने तय कर दिया है फिर एक बार मोदी सरकार। इसीलिए ये महामिलावटी अब बौखलाए हुए हैं। इन महामिलवाट करने वालों ने चौकीदार को गालियां दीं, रामभक्तों को गालियां दी लेकिन हुआ क्या, इनका खेल खत्म हो गया। ये लोग अपने लिए प्रचार कर रहे थे। उधर आप लोग देश की जनता सड़कों पर उतर आई, आपके इस चौकीदार का प्रचार करने के लिये।

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव के परिवार के खिलाफ कांग्रेस नहीं उतारेगी अपने उम्मीदवार

मोदी ने राहुल के आलू से सोना वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि हमारे देश में ऐसे बुद्धिमान और तेजस्वी लोग हैं जो आलू से सोना बनाते हैं। वो काम हम नहीं कर सकते, न मेरी पार्टी कर सकती। जिसको आलू से सोना बनाना है वो उनके पास जाये, हम ऐसा नहीं कर सकते। बता दें कि कन्नौज सीट पर चौथे चरण यानि 29 अप्रैल को चुनाव होना है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़